Surprise Me!

बारातियों से भरी बस निकलते ही पुल टूटा, बाल बाल बचे बाराती

2020-12-01 2 Dailymotion

<p>थरियांव थाना क्षेत्र के मलयपुर मजरे मुरांव के प्रेम रैदास की लड़की कल्पना देवी से शादी करने के लिए सोमवार को शाम 5बजे आए सुनील कुमार पुत्र राजेन्द्र रैदास निवासी सकूलपुर थाना हुसेनगंज से जैसे ही मुरांव से मलयपुर की तरफ घूमे और नहर पुल क्रास करते वक्त पुराना जर्जर पुल टूट गया। बारात भरी बस का आधा हिस्सा निकल गया। और पीछे का हिस्सा लटक गया। जिसमें छः बारातियों को हल्की चोटें आईं है। बाकी बाराती बाल बाल बचे। शाम में ही क्रेन के सहारे से बस को आगे निकला गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon