एडीएम ने एमआरएफ सेंटर वाकाना गौशाला का किया निरीक्षण<br />#SDm ne kiya #Gausala ka #Nirikshan<br />उन्नाव. संपूर्ण समाधान दिवस पर पुरवा तहसील पहुंचे अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने लोगों की फरियादयों को सुना और उनका समाधान भी किया। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया। अपर जिलाधिकारी एमआरएफ सेंटर व कान्हा गौशाला का भी निरीक्षण किया।