Surprise Me!

प्रतापगढ़ में शिक्षक एमएलसी चुनाव में कुल 59.25 प्रतिशत वोटिंग

2020-12-01 2 Dailymotion

प्रतापगढ़ में शिक्षक एमएलसी चुनाव में कुल 59.25 प्रतिशत वोटिंग<br />#Pratapgarh me #Asnatak Mlc Chunav #59.25%#Voting<br />लखनऊ खंड स्नातक एम एल सी मतदान में प्रतापगढ़ में कुल 33.93 फीसद हुई वोटिंग। शिक्षक एम एल सी में कुल 59.24 प्रतिशत वोटिंग। जिले में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान। डी एम डॉ रूपेश कुमार और एस पी अनुराग आर्य भारी फोर्स के साथ दिन भर मतदान केंद्रों का करते रहे निरिक्षण।जिले के कुल 19 मतदान केंद्र के 62 पोलिंग बूथ पर सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान। स्नातक एमएलसी के लिए 43 बूथों पर सम्पन्न हुआ मतदान। जिले में सभी 17 ब्लॉक कार्यालय, जीआईसी और सदर तहसील बनाये गए थे मतदान केंद्र।

Buy Now on CodeCanyon