जब तक न्याय नहीं, तब तक घर नहीं<br />दूसरे दिन भी जारी रहा अभिभावकों का धरना<br />रात को कड़ाके की सर्दी में भी जुटे रहे अभिभावक<br />संयुक्त अभिभावक संघ के बैनर तले चल रहा धरना<br />स्कूल फीस मुद्दे को लेकर चल रहा अभिभावकों का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा। इससे पूर्व अभिभावक कड़ाके की सर्दी में रात भर शहीद स्मारक पर डटे रहे। संयुक्त अभिभावक संघ के बैनर तले चल रहे इस धरने में अभिभावकों का कहना था कि जब तक न्याय नहीं तब तक वह घर नहीं जाएंगे।