इस वजह से सुर्खियों में आया यह आईएएस<br />#Is wajah se #Surkhiyo me #Aaya yah IAS<br />अमेठी यूपी के अमेठी से मामला सामने आया जहां एक बार फिर आईएस डॉ हरिओम कौशल को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया जहां बेटा आईएएस डॉ हरिओम के पिता क्षेत्र में लोगों का चैन और सुकून छीन रखा है और आईएस के पिता की दबंगई का ये वीडियो जम कर वायरल हो रहा है। पीड़ित जगदीश प्रसाद कौशल ने 112 को डायल करके अपनी परेशानी से अवगत कराया। फिलहाल 112 नंबर की सेवा इनको कुछ ही मिनटों बाद मिली। पुलिस की गाड़ी को देखते ही आईएएस के पिता चंद्रमा कौशल व बाकी लोग वहां से भाग निकले। लेकिन अब सीढ़ी तोड़ते हुए उनका सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है। जो सारी हकीकत बयां कर रही है। यही नहीं इसके पहले भी कौशल बिरादरी के दो-तीन लोगों को बुरी तरह से बेइज्जत किया है। यहां तक की जेल की हवा तक खिला दी क्योंकि आईएस के पिता हैं।
