Surprise Me!

6 दिसंबर को क्रांति सेना मनाएगी शौर्य दिवस

2020-12-02 5 Dailymotion

6 दिसंबर को क्रांति सेना मनाएगी शौर्य दिवस<br />#6december ko #kranti sena #manayegi #Saurya divash<br />जनपद में हिंदूवादी संगठन क्रांति सेना के क्षेत्रीय कार्यालय पर एक बैठक आहूत की गई जिसमें 6 दिसंबर 2020 को बाबरी ढांचा विन्ध्वंस की वर्ष गांठ को शौर्य दिवस के रूप में मनाये जाने पर विचार किया गया जिसमें इस दिन को शौर्य दिवस मनाने का फैसला लिया गया<br />जनपद मुज़फ्फरनगर में बुधवार को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चौंक स्थित प्रकाश मार्किट क्रांति सेना के क्षेत्रीय कार्यालय पर संगठन के पदाधिकारियो की बैठक को संबोधित करते हुए क्रांति सेना के महासचिव मनोज सैनी ने कहा कि 6 दिसम्बर का दिन सही मायनों में हिन्दू समाज के लिए शौर्य का दिन है क्योंकि इसी दिन लांखो हिन्दू वीरो ने अयोध्या में स्थित देश के दुश्मन बाबर की निशानी बाबरी ढांचे का विन्ध्वंस किया था इसलिये आज अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मन्दिर का निर्माण शुरू होने के बाद भी 6 दिसम्बर को भुलाया नही जा सकता इसलिये क्रांति सेना 6 दिसम्बर को आतिशबाजी करके व घण्टे घड़ियाल बजाकर शौर्य दिवस मनायेगी बैठक में क्रांति सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र शर्मा, जिला प्रभारी शरद कपूर , जिला महासचिव देवेंन्द्र चोहान, जिला उपाध्यक्ष सजंय गोयल, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी , शैलेन्द्र शर्मा मौजूद रहे

Buy Now on CodeCanyon