26 नवंबर को गायब हुए युवक इस हाल में मिला, मचा हड़कंप<br />#26 ko gayab hua #yuvak #Is haal me mila <br />उन्नाव 26/11 को गायब हुए युवक का शव अजगैन थाना क्षेत्र के धुंध पुर गांव के जंगल में मिला। जिसमें मृतक के चाचा और उसके ससुर का हाथ था। कोतवाली पुलिस ने मामला का खुलासा करते हुए शव को बरामद कर लिया है। क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया 364 / 302 में मुकदमा तरमीम करके आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।