22 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बोरवेल से बच्चे को निकाला गया<br />#22 ghanto baad #Masoom ko #Borobel se nikala gya <br />UP के महोबा जिले में 30 फुट गहरे बोरवेल में गिरे चार साल के घनेन्द्र उर्फ बाबू को NDRF की टीम ने 22 घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया है पर बच्चे के शरीर मे कोई हरकत नही हो रही है बच्चे को इलाज के लिये लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया है । बच्चे के बोरवेल से बाहर आते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया है । वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टरोंने बच्चे को मृत घोषित कर दिया है।यह फोटो है चार साल के उस घनेन्द्र उर्फ बाबू की जो कल दोपहर खेत मे खेलते वक्त 30 फिट गहरे बोरवेल में जा गिरा था जिसे 22 घण्टो बाद आज NDRF ने टनल बना कर बोरवेल से बाहर निकाल लिया है , ndrf की टीम के कमांडर ने बताया कि कैसे बच्चे को बाहर निकाला जा सका है।