Surprise Me!

नाइट विजन कैमरे से हो रही तेंदुए की निगरानी

2020-12-03 16 Dailymotion

नाइट विजन कैमरे से हो रही तेंदुए की निगरानी<br />#Night vision #Camere se #Tendue ki nigrani <br />फर्रुखाबाद के उदयपुर गांव के खेतों में छिपे तेंदुए की दहशत कायम है जिससे ग्रामीण खासे घबराए हुए हैं। कानपुर चिड़ियाघर से यहां पहुंची टीम ने तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है।उन्होंने तेंदुए को लेकर ग्रामीणों से जानकारी की। पद चिन्हों को भी देखा। तेंदुए ने गांव के मवेशी को जंगली जानवर ने मार दिया था। तेंदुआ किस तरह का है इसकी ग्रामीणों से फोटो दिखाकर पहचान भी कराई गई। लोगों ने कहा कि चेहरा मोटा है, गर्दन पर बाल हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए की निगरानी के लिए खेतों नाइट विजन कैमरे लगाए।मुख्य वन संरक्षण अधिकारी ने शेर होने की आशंका जताई। उन्होंने ग्रामीणों को झुंड बनाकर बाहर जाने की सलाह दी। टीम जंगली जानवर को पकड़ने के लिए अपना काम कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही पूरी स्थिति साफ हो जाएगी।उदयपुर कंचनपुर में तेंदुए से भयभीत ग्रामीण खेतों में जाने से डर रहे हैं। खेतों में गन्ना की कटाई और गेहूं की बोवाई का काम चल रहा है, लेकिन तेंदुए के भय से गन्ना की कटाई व गेहूं की बोवाई प्रभावित है। वन विभाग के अधिकारी कई दिनों से तेंदुए की तलाश में जुटे हैं, लेकिन तेंदुआ पकड़ने में सफलता नहीं मिली है।

Buy Now on CodeCanyon