Surprise Me!

रात को सही तो सुबह फ़टी मिली प्रधान प्रत्याशी की होल्डिंग

2020-12-03 12 Dailymotion

<p>सण्डीला-हरदोई मीर नगर अजगवा के पूर्व प्रधान स्व0 अनवार चौधरी के पुत्र अली चौधरी उसी ग्राम सभा से प्रधान प्रत्याशी है। कल रात में जब वो गांव से लौटे तो उनके द्वारा लगवाई गयी होल्डिंग सही थी लेकिन सवेरे उन्हें फोन पर जानकारी प्राप्त हुई कि उनकी होल्डिंग अराजकतत्वों के द्वारा फाड़ दी गयी है तो वो फ़ौरन गांव पहुँचे। उन्होंने कहा कि शायद हमारी होल्डिंग का फटना ये हमारे पिता और हमारी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है जनता के सहयोग और ईश्वर की कृपा से चुनाव हमारा ही होगा।</p>

Buy Now on CodeCanyon