Surprise Me!

रतलाम: ति‍हरे हत्‍याकांड का मुख्‍य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, 5 पुलिसकर्मी भी घायल

2020-12-04 4 Dailymotion

<p>रतलाम। खाचरोद नाके के पास रतलाम तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी दिलीप देवल का पुलिस ने मुठभेड़ में एनकाउंटर किया। आरोपी ने पास की कॉलोनी में एक मकान किराए पर ले रखा था जिसमें वह रात रुकने के लिए जा रहा था। पकड़ने गई पुलिस टीम को देखते ही आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने आरोपी का एनकाउंटर कर दिया फिलहाल आरोपी को अस्पताल ले जाया गया है। 2 सब इंस्पेक्टर सहित 5 पुलिसकर्मियों के घायल होने की जानकारी उक्त घटनाक्रम में घायल पुलिसकर्मी 1-उप निरीक्षक अयूब खान 2- उप निरीक्षक अनुराग यादव 3-आरक्षक हिम्मत सिंह गोड़ 4-आरक्षक विपुल भावसार 5-आरक्षक बलराम 6- प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा। बाईट D I G श्री सक्सेना</p>

Buy Now on CodeCanyon