Surprise Me!

खजराना और पंढरीनाथ क्षेत्र में निगम ने चलवाई जेसीबी- पोकलेन, भूमाफिया और गुंडों पर की कार्रवाई

2020-12-04 59 Dailymotion

<p>इंदौर में एंटी माफिया अभियान जारी है। आज भी नगर निगम की टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए आदतन अपराधियों के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। दरअसल पूरे मध्यप्रदेश में इन दिनों आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इंदौर में भी अपराधियों के खिलाफ व्यापक स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में नगर निगम की टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अपराधियों के ठिकानों को ध्वस्त किया। पहली कार्रवाई नगर निगम ने कबूतरखाना इलाके में की, जहाँ मोहम्मद जीशान नामक अपराधी के अवैध निर्माण को गिराया गया। दूसरी कार्यवाही नगर निगम ने खजराना क्षेत्र में जमजम चौराहे के समीप की, यहां नगर निगम ने इस्लाम पटेल नाम के अपराधी के अवैध निर्माण को गिराया। वही तीसरी कार्यवाही भी नगर निगम ने खजराना इलाके में ही की, जहां मुश्ताक जैसे अपराधी द्वारा अवैध तरीके से तैयार किए गए। निर्माण को नगर निगम ने जमींदोज कर दिया। कार्रवाई के दौरान कई बार हंगामे के हालात भी बनें, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई जारी रखी।</p>

Buy Now on CodeCanyon