Surprise Me!

भाजपाई व पुलिस की तीखी झड़प

2020-12-04 8 Dailymotion

<p>झाँसी इलाहबाद के स्नातक MLC चुनाव की मतगणना झाँसी BKD यूनिवर्सिटी के कोठारि हॉल में चल रही थी तभी अचानक भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा आदि वरिष्ट पदाधिकारी अपने सेकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ BKD पहुचे और जवरन मतगड़ना स्थल मे.घूसने लगे तब पुलिस ने उन्हें अंदर जाने को रोका तभी अचानक भाजपाई व पुलिस की तीखी झड़प हो गई और यह झड़प इतनी बढ़ गई कि पुलिस और भाजपाई दोनों के बीच मारपीट होने लगी और बही दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इसके विरोध में धरने पर बैठ गए साथ ही भाजपाइयों ने पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। आखिर क्यों आई हाथापाई की नौबत खबर लिखे जाने तक बवाल जारी था।</p>

Buy Now on CodeCanyon