Surprise Me!

मिशन शक्ति के तहत निदा बानो बनी एक दिन की थाना प्रभारी

2020-12-04 1 Dailymotion

<p>यूपी के मुखिया योगी आदित्य ने जो मिशन शक्ति का अभियान चलाया है उसे पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। आज रकाबगंज थाना में निदा बानो छात्रा बी ए फाइनल बैकुंठी देवी गर्ल्स कॉलेज आगरा को एक दिन का बनाया गया थाना प्रभारी ने आज बंदी ग्रह अपराध रजिस्टर एफआईआर एनसीआर रजिस्टर मालखाना का निरीक्षण किया। उसके बाद निदा बानो एक दिन की थाना प्रभारी रकाबगंज ने बिना मास्क वालो के चालान किए बैंक में जाकर सोशल डिस्टेंस का पालन ना करने वालो को समझाया और बैंक का निरीक्षण किया और कई शिकायतें थाना के अंदर सुनी और अपने सारे डिपार्टमेंट को भी समझाया की अपनी छवि अच्छी रखें लोगो कि शिकायत आते ही उस ओर कारवाही करे योगी जी का धन्यवाद दिया जिन्होंने इस मिशन शक्ति को स्पेशल गर्ल्स के लिए नाम दिया है। इस से महिलाओ के अंदर का डर बाहर आयेगा और सेल्फ कॉनफिडेंस फील करेंगी इसी तरह से और सबको आगे आना चाहिए और अपने देश को सेवा करना चाहिए। </p>

Buy Now on CodeCanyon