Surprise Me!

SSB ने नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही भारी मात्रा में खुखरी सिगरेट की बरामद

2020-12-04 4 Dailymotion

<p>लखीमपुर खीरी:-भारत-नेपाल के संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के ग्राम बसई में बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने ट्रैक्टर ट्राली से पड़ोसी देश नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही भारी मात्रा में खुकरी सिगरेट बरामद की है। लेकिन ट्रैक्टर चालक तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। बता दें कि नेपाल सीमा पर तस्करी, घुसपैठ एवं अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा बल एसएसबी को तैनात किया गया है इसमें एसएसबी के द्वारा सीमाओं पर तस्करी के रोकने का भी जिम्मा सौंपा गया है। वही एक बार फिर भारत नेपाल सीमा के संपूर्णा नगर थाना क्षेत्र के बसही बॉर्डर पर एसएसबी की 49वीं वाहिनी ने मुखबिर की सूचना पर बीती देर रात स्पेशल गश्त के दौरान सीमा संख्या 772/9 व 204 /ए पर नेपाल सेे तस्करी कर ट्रैक्टर ट्राली से तस्करी कर लाई जा रही जहरीली खुखरी सिगरेट की 7000 पैकेट बरामद की है। पकड़ी गई मटर की कीमत लगभग ₹3075000 बताई जा रही है। </p>

Buy Now on CodeCanyon