Surprise Me!

दहेज के लोभियों ने लौटाया तिलक

2020-12-05 16 Dailymotion

दहेज के लोभियों ने लौटाया तिलक<br />#Dahej ke lobhiyo ne #Tilak lautaya <br />उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में दहेज लोभियों ने पांच लाख रुपयों की और मांग पूरी न होने पर वर पक्ष के लोगों ने तिलक चढ़ाने से मना कर दिया जिससे कन्या पक्ष के लोगों में अफरातफरी मच गई काफी बातचीत के बाद जब मामला नहीं सुलझा तब देर शाम कन्या के पिता नाते रिश्तेदारों के साथ स्थानीय कोतवाली पहुंच कोतवाल को प्रार्थना पत्र सौप कर न्याय दिलाने की गुहार लगायी हैफिलहाल मामले की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र के बरभौली गांव निवासी बालेंद्र वर्मा मुख्यालय के निवासी लालबहादुर वर्मा के पुत्र रोहित के साथ उसकी पुत्री हेमा का शादी का रिश्ता तय हुआ है।जिनकी शहर स्थित शहनाई गेस्ट हाउस से तिलक समारोह होना तय था जबकि शादी आगामी छह दिसंबर को होना प्रस्तावित है जिसको लेकर तिलक समारोह में लड़की का पिता अपने नाते रिश्तेदारों को और कुछ सामान के साथ चार वाहनों से दोपहर में यहां आ गए गेस्ट हाउस पहुंचने पर गेस्ट हाउस के मालिक के ने कहा कि लड़के वालों को कोरोना हो गया है जिस पर कार्यक्रम अभी स्थिगित कर दिया गया है। जब लड़की के पिता ने लड़के के पिता लालबहादुर से बात की तो उन्होंने तिलक चढ़ाने से इंकार कर पहले पांच लाख रुपये देने की बात कही लड़की के पिता ने बताया कि रिश्ता तय करते समय वह पांच लाख रुपया दे चुका हैं तिलक में एक बाइक देनी थी मगर उन्होंने एनवक्त पर बुलेट की मांग कर दी है लेकिन उस पर वह तैयार हो गया मगर लड़के के पिता लालबहादुर औऱ पांच लाख रुपयों की और मांग पर अड़ गए है।

Buy Now on CodeCanyon