Surprise Me!

लव जिहाद पर कानून के बाद सीतापुर में सामने आया पहला मामला

2020-12-05 65 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में विशेष समुदाय के युवक द्वारा एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया हैं। इस प्रकरण में पुलिस ने जांच के बाद धर्म परिवर्तन की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर 3/5 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन परिषद अधिनियम की धारा में मुकदमा तरमीम किया है। पुलिस का कहना हैं कि प्रकरण में शामिल नामजद 8 अभियुक्तों में से 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं जबकि मुख्य अभियुक्त की तलाश जारी हैं और जल्द ही पीड़िता को भी बरामद कर लिया जाएगा। <br />मामला तंबौर थाना इलाके का हैं। जानकारी के मुताबिक इसी थाना क्षेत्र में बीती 23 नवंबर की रात एक समुदाय विशेष का इजरायल नामक युवक गांव की ही एक दूसरे समुदाय की 19 वर्षीय युवती बको अपने साथ भगा ले गया। युवती के गायब होने की जानकारी होने पर पिता ने थाने पर नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाई की मांग की। पिता का आरोप हैं कि उसकी पुत्री अपने साथ जेवरात और नगदी लेकर जुबराइल के साथ गई हैं। पिता का आरोप हैं कि जुबराईल अपने साथियों के सहयोग से उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपरहण कर भगा ले गया हैं। पिता का यह भी आरोप हैं कि समुदाय विशेष के युवक द्वारा उसकी बेटी का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसे अपने साथ ले गया हैं लेकिन पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती हैं। <br />मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने पिता के द्वारा लगाए गए आरोपों व दी गई तहरीर के आधार पर धारा 363, 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर 7 लोगों को हिरासत में लिया था, जिसमें आरोपी युवक का साथ देने के आरोप में युवक के बहनोई और भाई को पुलिस ने जेल भेज दिया था। एसपी आरपी सिंह का कहना है कि पिता की तहरीर में जो आरोप लगाए गए थे, उन आरोपों को लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया था लेकिन विवेचना के दौरान जो साक्ष्य सामने आए उसके आधार पर 3/5 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन परिषद अधिनियम की धारा बढ़ाई गई हैं। एसपी का कहना हैं कि आरोपी युवक को पकड़ने व नाबालिग की बरामदगी के लिए पुलिस की 7 टीमों को लगाया गया है और जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर बालिका को भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की जाएगी।

Buy Now on CodeCanyon