Surprise Me!

तिलक समारोह में मामूली कहासुनी में चली गोली, दो लोग घायल

2020-12-06 1 Dailymotion

<p>लखीमपुर खीरी:-थाना मैलानी क्षेत्र के बांकेगंज कस्बे के निकट बांकेेपुर गांव निवासी भूरे के पुत्र का तिलक लेकर पीलीभीत जिले के पूरनपुर से वधू पक्ष के लोग शनिवार शाम करीब सात बजे गांव पहुंचे। इसके बाद तिलक समारोह शुरू हुआ। इस बीच दो लोगों में कहासुनी के बाद फायरिंग हो गई। गोली वहां खड़े वधू पक्ष के दस वर्षीय बालक रणधीर पुत्र सेवाराम निवासी पूरनपुर के लगी, जिससे वह घायल हो गया। यह देख वहां भगदड़ मच गई। वधू पक्ष के लोग घायल बालक को लेकर बांकेगंज सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद वह उसे घर ले गए। इस बीच फायरिंग करने वाला युवक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर सीओ गोला आरके वर्मा, थाना प्रभारी मैलानी दयाशंकर शुक्ला मय दलबल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने में जुट गए।</p>

Buy Now on CodeCanyon