यूपी मंत्री नंदी ने व्यापारियों से मुलाकात कर दिया यह बयान<br />#Up mantri ne #kiya bayapariyo se mulakat #diya yah bayan<br />भदोही। मंत्री नंद गोपाल नंदी आज भदोही जनपद में पहुंचे जहां उन्होंने बड़े शिव मंदिर पर दर्शन किया है और व्यापारियों से मुलाकात की है इस मौके पर वाराणसी में एमएलसी चुनाव में हार पर उन्होंने कहा कि हार की समीक्षा की जाएगी वहीं बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को लेकर उन्होंने कहा कि विधायक विजय मिश्रा से उन्हें डर नहीं लगता कोई भी अपराधी हो वह कुत्ते की तरह होता है अगर भागेंगे तो काट लेगा लेकिन डांट देंगे तो भाग जाएगा। गौरतलब है की विधायक विजय मिश्रा नंद गोपाल नंदी पर हुए हमले के मामले में आरोपी हैं नंदी आज विधायक के क्षेत्र में व्यापारियों से मिलने पहुंचे थे।