Surprise Me!

शादी से लौट रहे बारातियों से भरी बोलेरो को बस ने मारी टक्कर

2020-12-06 2 Dailymotion

शादी से लौट रहे बारातियों से भरी बोलेरो को बस ने मारी टक्कर<br />#Shadi se laut rahe #baratiyo se bhari #Bolero #Bus ne mari takker<br />जौनपुर. बारात से लौट रही बोलेरो की एक बस से सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। उधर हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन ने कोहराम मच गया है। जलालपुर थाना क्षेत्र के तरियारी सेहमलपुर गांव से बोलरो चालक अतुल सरोज के भाई शैलेन्द्र सरोज की बारात वाराणसी जनपद के बड़ागांव थाना अंतर्गत बौराहा गांव शनिवार को गई थी। वहां से विदाई के बाद बारात घर वापस आ रही थी। जैसे ही बारातियों से भरी एक बोलेरो जलालपुर थाना क्षेत्र के असबरनपुर गांव पहुंची जौनपुर से वाराणसी की ओर जा रही बस से सीधी भिड़ंत हो गई। इसटक्कर में बोलेरो सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में रामलाल सरोज (52) निवासी ऊदपुर,जवाहिर प्रसाद सरोज (60) निवासी डिंगुरपुर व संजय पंडित (50) निवासी कोतवालपुर शामिल हैं। इसके अलावा 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलरो अपना ट्रैक छोड़कर दाहिने तरफ दूसरे ट्रैक पर जा गिरी। वहीं प्राइवेट बस का आगे का शीशा टूट गया है। बस चालक दुर्घटना के बाद भाग निकला।दुर्घटना के बाद आसपास के गांव से सैकड़ों की भीड़ जुट गई। पुलिस टीम भी पहुंच गई।

Buy Now on CodeCanyon