<p>हरदोई- एसपी अनुराग वत्स के नेतृत्व में बिलग्राम पुलिस की अनोखी पहल, साइकिल से गश्त करेंगे पुलिसकर्मी। साइकिल से खुद गश्त पर निकलें कोतवाल सुनील सिंह, साइकिल से खुद गश्त कर की शुरुआत, सर्दियों में चोरी पर अंकुश लगाने के लिए अनोखी पहल। कोतवाली क्षेत्र के गांव में भी पुलिसकर्मी साइकिल से करेंगे गश्त, मोटरसाइकिल की लाइट व आवाज सुनकर भाग जाते है चोर। साइकिल से पतली गलियों में जाने तथा चोरों को पकड़ने में रहेंगी आसानी, अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए बिलग्राम कोतवाल की अनोखी पहल।</p>
