Surprise Me!

किसान आंदोलन के समर्थन से पहले बाबूपुरवा पुलिस ने सपाइयों को गिरफ्तार कर किया नजर बंद

2020-12-08 2 Dailymotion

<p>कानपुर,किसानो के आंदोलन के समर्थन मे सपाइयों द्वारा सोमवार को एकत्र होकर आंदोलन की रणनीति बनाये जाने के दौरान कानून व्यवस्था के मद्देनजर बाबूपुरवा कोतवाली पुलिस ने दो दर्जन से अधिक सपाइयों को कोतवाली मे नजरबंद कर लिया गया जिससे सपा नेताओ का आंदोलन का सपना टूट गय जिससे नाराज होकर सपाई योगी के खिलाफ नारे बाजी करने लगे वही नजरबंद किये गये सपाइ अकील शानू ने थाने मे बैठ कर खाने पिने का प्रबंध करने को लेकर भी नारे बाजी भी करते रहे इस दौरान बाबूपुरवा कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप ने क़हा किसी भी तरह की शांति भंग की आशंका को देखते हुए सपाइयों को कोतवाली मे नजर बंद रखा गया है़। वही इस मौके गिरफ्तार हुए अकील शानू, मोo मेराज, फिरोज खान, रियाज बब्लू, शाहरुख खान,आदि लोग गिरफ्तार कर नजर बंद किए गये।</p>

Buy Now on CodeCanyon