Surprise Me!

पहलवान ने 22 पुरुषों की करवाई नसबंदी

2020-12-08 1 Dailymotion

पहलवान ने 22 पुरुषों की करवाई नसबंदी<br />#Lalitpur #pehlwanWardBoy #UttarPradesh #Sterilization #Malesterilization #Nasbandi <br />ललितपुर. नसबंदी का नाम सुनकर यूपी सहित पूरे देश में लोग चौंक जाते हैं। और आंखें चुराकर भाग खड़े हो जाते हैं। अगर काफी दबाव बनाया जाता है तो खुद नहीं अपनी पत्नी को आगे कर देते हैं। पर इस पहलवान की जागरुकता की वजह से करीब 22 पुरूषों ने अपनी नसबंदी करवाई है। पहलवान के इस प्रयास और जागरुकता के लिए सरकार और जनता उनकी पीठ थपथपा रही है। पुरुष नसबंदी पर सरकार कर रही जागरूक :— पुरुष नसबंदी के लिए सरकार लोगों में जागरूकता लाने का लगातार प्रयास कर रही है। परिवार नियोजन की जिम्मेदारी महिला के साथ पुरुष की भी रहती है। पर जागरूकता की कमी और अज्ञानता से पुरुष नसबंदी कराने को आगे नहीं आते हैं। उन्हें डर रहता है कि उन्हें कमजोरी हो सकती है।

Buy Now on CodeCanyon