Surprise Me!

भाकियू लोकतांत्रिक कार्यकर्ताओं ने किया शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन

2020-12-08 0 Dailymotion

<p>हरदोई:-भारत बंद के आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक युवा पदाधिकारियों ने प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष चित्रांशी की अगुवाई में किसानों के साथ मिलकर रेलवे फाटक बेनीगंज से बस्ती मेन मार्केट होते हुए बस स्टॉप तक किया शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन। किसान एमएसपी लिखित में देने की सरकार से कर रहे मांग किसान इससे कम पर मानने को तैयार नहीं मांग हमारी पूरी हो चाहें जो मजबूरी हो किसान ने ललकारा है भारत देश हमारा है, किसान अन्न का दाता फिर भी भूखा प्यासा है, किसान विरोधी ये सरकार नहीं चलेगी जैसे किसान नारे लगाते रहे वही बस स्टॉप पर उपस्थित क्षेत्राधिकारी हारियावा कोतवाल सहित भारी संख्या में पुलिस प्रशासन के लोगों को भाकियू लोकतान्त्रिक जिला अध्यक्ष पुनीत मिश्रा ने मुख्मंत्री को संबोधित मांग पत्र क्षेत्राधिकारी हरियावां को सौंपते हुए कहा कि अब सरकार की तानाशाही चलने वाली नहीं है। सरकार किसान विरोधी बिलों को वापस ले वरना बड़ा आंदोलन करेंगे। इस मौके पर पवन विश्वकर्मा, पीयूष तिवारी, गौरव गुप्ता, अमित पांडे, अर्पित गुप्ता, नीरज तिवारी, अनिल सिंघानिया, दीपू शर्मा, शिवम् पांडेय मौजूद रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon