Surprise Me!

Bharat Bandh: सड़कों पर किसान अडिग, जावड़ेकर बोले- बिल वापसी की मांग hypocrisy

2020-12-08 224 Dailymotion

Bharat Bandh Update: कृषि बिल (Farmers Bill) के विरोध में देशभर में किसानों ने भारत बंद का एलान किया है। जगह जगह किसान सड़कों पर हैं। कहीं चक्का जाम किया जा रहा है तो कहीं रेल रोको आंदोलन हो रहा है। इस बंद को कई राजनीतिक दलों में समर्थन दिया है, ऐसे में राजनीति भी जमकर हो रही है। इसी बीच केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Praksh Javadekar) कहा कि विपक्ष कृषि बिल (Farm Bill) के मुद्दे पर सिर्फ राजनीति कर रहा है। जावड़ेकर ने बिल वापस लेने की विपक्ष की मांग को hypocrisy करार दिया है।<br /><br />#Prakashjavadekar #FarmersProtest #FarmBill

Buy Now on CodeCanyon