गाजीपुर मंडी पर डटे किसान का कहना है कि केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो दिल्ली में प्रवेश कर संसद को भी घेरेंगे।<br /><br />साथ ही उन्होंने केंद्र सर्कार पर वार करते हुए कहा कि किसानों के हाँथ में अगर सर्कार बनाने की ताकत होती है तो सर्कार गिराने की भी।<br /><br />देखिए हमारे सहयोगी अजय झा की रिपोर्ट।
