हीरो मोटोस्पोर्ट ने 2021 डकार के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है और योजनाओं का खुलासा कर दिया है। हीरो मोटोस्पोर्ट तीन राइडर टीम के साथ भाग लेने वाली है, साथ ही राइडर डकार में नई हीरो 450 रैली बाइक का उपयोग करने वाले हैं, जिसमें नया 450 सीसी इंजन व नया चेसिस लगाया गया है। इनके बारें में अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें।