तुम सदन में अत्याचार करो, हम सड़क पर संघर्ष करेंगे - धर्मेंद्र यादव<br />#Tum sadan me atyachar karo #Hum sadak par sangharsh karenge <br />उन्नाव. लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से सपा के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव को कानपुर जाना था। नवीन सब्जी मंडी के पास बड़ी संख्या में एकत्र हुए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा लोक सभा विधान सभा का सदन तुम्हारा है। सड़क हमारी है। तुम सदन में अन्याय अत्याचार करोगे हम सड़क पर संघर्ष करेंगे।