Surprise Me!

अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ ने हाथ पैर पर बेड़िया पहनकर घंटाघर में प्रदर्शन किया

2020-12-09 1 Dailymotion

<p>आगामी मानवाधिकार दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ, उन्नाव अभिभावक संघ, फलक एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने हाथ पैरों में बेड़िया पहनकर घंटाघर भारत माता मूर्ति पर प्रदर्शन किया। शिक्षा का अधिकार मौलिक अधिकार है। शिक्षा का अधिकार की धारा 12 (1) ग के तहत अलाभित एवं दुर्बल वर्ग के बालकों का चयन शासन द्वारा ड्रा उपरांत लॉटरी के माध्यम से निजी विद्यालयों में होना था परन्तु रसूखदार निजी विद्यालयों जैसे सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, विरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर श्याम नगर एवं किदवई नगर, वीरेन स्वरूप पब्लिक स्कूल कैंट, सीलिंग हाउस स्कूल सिविल लाइंस व अमान्य विद्यालय बिल्लाबांग कंगारू किड्स 15/63 सिविल लाइंस एवं द कंगारू किड्स, 133/59 बी किदवई नगर आज दिनांक तक गरीब व अलाभित अभिभावकों को टहला रहे है।</p>

Buy Now on CodeCanyon