Surprise Me!

मीडिया से रूबरू हुए अखिलेश, कहा- BJP ने विकास की गति रोकी, हमें 4 साल और मिलते तो काम होता

2020-12-09 19 Dailymotion

<p>कानपुर। अपने निजी कार्यक्रमों में शामिल होने और सपाइयों को संबोधित करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नवीन मार्केट स्थित सपा कार्यालय पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने विकास की गति को रोक दिया है। समाजवादी ही किसानों का दर्द समझते हैं और उनके घर में 400 बीघा खेती है जिसमें धान, ज्वार, मक्का होता है। बीजेपी ने आय दोगुनी करने को कहा था। मगर आय दोगुनी करने के लिए मिनिमम सपोर्ट प्राइज कहां है और किसानों को कब कैसे मिलेगी यह याद दिलाने के लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं। वर्तमान सरकार कानून व्यवस्था में असफल रही है। नेशनल ह्यूमेन राइट्स कमिशन में देखे कि कितना अन्याय है। सपा बड़े दल से गठबंधन नहीं करेगी बल्कि छोटे दल के साथ रहेगी। समाजवादियों ने कानपुर को मेट्रो दी और इसका दोबारा शिलान्यास किया गया, जबकि नवीन मार्केट में सौंदर्यीकरण हुआ अगर 4 साल काम करने के लिए और मिलते तो फिर कानपुर में ट्रैफिक, कूड़ा, बिजली पर अधिक काम होता। जबकि सरकार इन मुद्दों पर चुप है। रोजगार के नाम पर नौकरी दी लेकिन जिनको नौकरी दी गई उनकी सूची जारी की जानी चाहिए।</p>

Buy Now on CodeCanyon