J&K Muskan has joined the winners of Har-Rising Awards. And has become an inspiration for women. She was selected in the category of 'Woman Stater'. After winning the Her-Rising Awards. Mir Muskan-un-Nisa, a resident of Arampora village of Ganderbal district in Jammu and Kashmir.'<br /><br />लगातार महिलाएं हर फिल्ड में अपना लोहा मनवा रही हैं। अब जम्मू- कश्मीर की मुस्कान हर-राइजिंग अवार्ड्स के विजेताओं में शामिल हुई हैं। और महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी हैं। उन्हें 'वूमेन स्टाटर' की केटेगरी में चुना गया था। हर-राइजिंग अवार्ड्स जीतने के बाद मुस्कान ने इस उपलब्धी को हासिल करते हुए कहा कि इस बड़े अवॉर्ड को पाने वाली मैं जम्मू-कश्मीर की पहली लड़की हूं। आज मैंने इसे जीता है, इसे देख कर हमारे समाज की कई और लड़कियों को कुछ नया करने की प्रेरणा मिलेगी। <br /><br />#MirMuskanUnNisa #HerRising #Awards2020 #Ganderbal #Inspiration #Valley #JammuandKashmir
