Surprise Me!

Desh ki Bahas: धार्मिक आजादी के दुश्मन पाक-चीन पर क्या बड़ा एक्शन?

2020-12-10 14 Dailymotion

चीन ईसाइयों के लिए भी नर्क बना. चीन में मस्जिदों के साथ चर्च पर भी निशाना साधा जा रहा है. ईसाइयों के रहने लायक सबसे खराब देशों में चीन है. 2013 से 2015 के बीच 1200 चर्च से क्रॉस निशाना हटाया गया था. कई बड़े चर्च में प्रार्थना करने पर रोक लगाई है. 2018 में बीजिंग के जिओन चर्च पर अचानक तालाबंदी की गई थी. चीन को ईसाइयों से जासूसी का डर लगता है. चीन में ईसाइयों की आबादी करीब 10 करोड़ है. पाकिस्तान का आका चीन भी लिस्ट के अंदर, धार्मिक उत्पीड़न में भी चीन और पाकिस्तान साथ-साथ, धार्मिक आजादी के दुश्मन पाक-चीन पर क्या बड़ा एक्शन? <br />#PakChinaExposed #DeshKiBahas

Buy Now on CodeCanyon