बार बालाओं का पिंजरा डांस, वीडियो जमकर हो रहा वायरल<br />#BarGirlsDance #CageDancing #PinjraDanceinMarriage #AshleelDanceinMarriage #DanceinMarriage #Azamgarh<br />आजमगढ़. Sunny Leony की फिल्म Ragini MMS 2 याद है ना। साल 2014 में रिलीज हुई। फिल्म से ज्यादा हिट हुआ थ उसका आइटम साँग 'बेबी डाॅल मैं सोने दी’, जिसमें सनी लियोनी ने पिंजरे में हाॅट डांस किया था। सनी लियोनी की ही तर्ज पर आजमगढ़ की एक शादी में भी पिंजरे में बार बालाओं का डांस हुआ। बार डांसर भोजपुरी गीतों पर अश्लील ठुमके लगाती रहीं और लोग नोट उड़ाते रहे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं।