Surprise Me!

25 हजार का ईनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार

2020-12-11 26 Dailymotion

25 हजार का ईनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार<br />#25 hazar inami #badmash hua #Giraftar<br />खबर बलिया से है।जहां पुलिस और एसओजी टीम ने 25 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।ईनामी बदमाश को पुलिस टीम ने सुखपुरा थाना क्षेत्र के यतिनाथ गेट के पास से गिरफ्तार किया है।पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा,कारतूस और 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।गिरफ्तार बदमाश पर संगीन अपराधों के की मामले दर्ज है,और पुलिस इस बदमाश को लम्बे अर्से से तलाश रही थी।

Buy Now on CodeCanyon