सीएम योगी आदत्यिनाथ गाजियाबाद के इन्दिरापुराम में बने कैलाश मानसरोवर भवन का आज लोकार्पण शनिवार की शम 4 बजे करेंगे। यह भवन कैलाश मानसरोवर यात्रा, चार धाम की यात्रा और कांवड़ यात्रा को समर्पित किया गया है। तीर्थ यात्रियों के लिये इसमें सभी सुविधाएं होंगी। यहां श्रद्घलुओं के रुकने की व्यवस्था की जाएगी। सीएम की मेहमाननवाजी के लिये सड़कों से लेकर फुटपाथ तक सजाए गए हैं।<br />#Mansarovarbhawan #CMYogi #Chardhamyatra<br /><br />मुख्यमंत्री के अलावा वहां केन्द्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, संसदीय कार्यमंत्री उत्तर प्रदेश सुरेश खन्ना, यूपी के राज्यमंत्री धर्मार्थ कार्य मंत्री डाॅ. नीलकंठ तविारी, राज्यमंत्री अतुल गर्ग, बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, बागपत सांसद डॉ. सत्यपाल संह, राज्यसभा सांसद डॉ. अतुल गर्ग समेत विधायक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।<br /> <br /><br />सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलिकाॅप्टर शाम 4 बजे सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के हेलिपैड पर उतरेगा। वहां से वो सीधे मानसरोवर भवन जाएंगे। सीएम की विजिट को देखते हुए वहां कड़े इंतजाम किये गए हैं। आईजी और एडीजी खुद सुरक्षा व्यवसथा पर निगरानी रखे हुए हैं। बम निरोधक दस्ता और खूफिया विभाग को अलर्ट पर रखा गया है।<br />#Kavadyatra #Ghaziabad #मानसरोवर<br /><br />मानसरोवर भवन व उसके आसपास के पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी निगरानी के अंदर रखा गया है। जोन और सेक्टर में बांटकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एक हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं। पुलिस कर्मियों को चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के निर्देश दिये गए हैं। वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस अलर्ट पर है<br /><br />मानसरोवर भवन की ये है खासियत<br /><br />गाजियाबाद के इंदिरापुरम के शक्तिखंड-4 में 70 करोड़ रुपये की लागत से बना मानसरोवर भवन 14,869 वर्ग मीटर में फैला है। इसमें अंडरग्राउंड और ग्राउंड फ्लोर के अलावा तीन मंजिलें बनायी गयी हैं। भवन में कुल 100 कमरे हैं, इनमें से 46 कमरे चार लोगों के और 48 कमरे 2 दो लोगों के रुकने वाले हैं। एक साथ इस भवन में 280 यात्रियों को ठहराया जा सकता है। इस भवन के बन जाने से न सिर्फ कैलाश मानसरोवर जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि अन्य महीनों में यहां उत्तराखंड के चार धाम और जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्घालु ठहराए जाएंगे।<br />#कैलाश #Amarnathyatra #Ghaziabadkailashmansarovarbhawan