Surprise Me!

बड़नगर में पलटी नाव, करीब 10 लोग थे सवार, बाल-बाल बची जान

2020-12-12 12 Dailymotion

<p>उज्जैन: बडनगर तहसील के ग्राम सारोला में चामला नदी पर बनी एक जुगाड़ नाव जो लोगों को नदी पार कराने के लिए बनी है। यह नाव आज अचानक पलट गई। ग्राम सारोला के करीब 10 ग्रामीण नदी के उस पार वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे। रस्सी खींचने में बैलेंस बिगड़ने के कारण डगमगा कर नाव पलट गई। इसमें अच्छी बात यह रही कि ज्यादातर लोग इसमें तैराक थे। कुछ बच्चे भी इसमें सम्मिलित थे सभी की जान सतर्कता से बचाई गई। पर प्रशासन को भी इस घटना से सबक लेना चाहिए क्योंकि इस गांव की 20% आबादी नदी के उस पार है, जहां लोगों को नदी में पानी होने के कारण इस जुगाड़ की नाव से ही जाना पड़ता है और यहां पर अभी तक कोई पुल निर्माण नहीं हुआ है। किसानों को भी यहां काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बडनगर मंडी पहुंचने के लिए उन किसानों को जो सीधी दूरी मात्र 15 किलोमीटर है वह दूरी 35 किलोमीटर ग्राम अमला से घूमते हुए आना पड़ता है।</p>

Buy Now on CodeCanyon