Surprise Me!

इस बात से गुस्साये लोगों ने स्कार्पियो को किया आग के हवाले

2020-12-13 0 Dailymotion

इस बात से गुस्साये लोगों ने स्कार्पियो को किया आग के हवाले<br />#peopleburntcarafter #onedieinroad #accident #Jaunpur #Jaunpu Accident #accident #roadaccident #peopleburntcar<br />जौनपुर. जनपद में स्कार्पियो की टक्कर से एक साइकिल सवार की मौत हो गई। हादसे की खबर लोगों में गुस्सा भर गया। गुस्साये लोगों ने मिलकर स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पुलिस पहुंची और गुस्साये लोगों को शांत कराया। तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।<br />मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के जयपाल पुर निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह देर रात साइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही सुजानगंज रोड के पास पहुंचे दूसरी तरफ से आ रही स्कार्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना की जानकारी जब लोगों को हुई तो वे आक्रोशित हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर मौजूद स्कॉर्पियो में आग लगा दी। देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की लपटों में घिर गई। सूचना मिली तो वहां पुलिस भी पहुंच गई। किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार जलकर बर्बाद हो चुकी थी।

Buy Now on CodeCanyon