भाजपा विधायक ने इस मामले पर दी सफाई<br />#is mamle par #bhajpa vidhayak ne di #Sfai<br />फर्रुखाबाद जिले की अमृतपुर विधानसभा से विधायक सुशील शाक्य की पत्नी ऊषा देवी के खिलाफ तालाब की जमीन का फर्जी बैनामा कराने के विरोध में कोर्ट द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपा विधायक सुशील शाक्य ने मीडिया के सामने अपने परिवार को बेकसूर बताया है । उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में मोहल्ला भोपतपट्टी निबासी सुरेश चंद्र कटियार से 13 डिसमिल जमीन बैनामा कराई थी । उन्होंने कहा दिनांक 6/03/2013 को नायव तहसीलदार द्वारा बिक्रेता का नाम खारिज करके मेरा नाम अंकित कर दिया गया है ।<br />