Surprise Me!

Madhya Pradesh: सिंगरौली का सीएम शिवराज का तोहफा, 32 साल का इंतजार खत्म, देखें रिपोर्ट

2020-12-14 35 Dailymotion

सिंगरौली जिले में 32 साल पहले भूमि अधिग्रहण के बाद बहुप्रतीक्षित हवाई पट्टी के निर्माण कार्य को हरी झंडी मिल गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को वर्चुअली हवाई पट्टी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. सीएम ने PWD मंत्री गोपाल भार्गव के साथ जिले में बन रही हवाई पट्टी का शिलान्यास कर सिंगरौली वासियों को सौगात दी. इस हवाई पट्टी के निर्माण में लगने वाली लागत 35.30 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति हो चुकी है, जिसमें 17.3 करोड़ रुपये NCL द्वारा, 1.25 करोड़ APMDC और 16.76 करोड़ रुपए DMF की ओर से प्राप्त हुई है. <br />#Shivrajsinghchauhan #Singrauli #airstrip

Buy Now on CodeCanyon