Surprise Me!

जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी द्वारा बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया गया

2020-12-14 1 Dailymotion

<p>प्रयागराज: तहसीलदार फतेहपुर डॉ संतराज के नेतृत्व में राजस्व विभाग, आबकारी विभाग और पुलिस बल की संयुक्त टीम फतेहपुर शहर के देवीगंज निवासी अतुल शुक्ला पुत्र गुरु प्रसाद शुक्ला के यहां पहुंची। अतुल शुक्ला के ऊपर आबकारी विभाग का 267010/- रुपये बकाया है, जिसमे से अभी तक उनके द्वारा मात्र 25000/- ही जमा किया था। आज राजस्व टीम द्वारा सील करने की प्रक्रिया शुरू करने पर काफी बहस हुई। तहसीलदार फतेहपुर डॉ संतराज के सख़्त तेवर को देखते हुए बकायेदार ने तत्काल 130000/- जमा करते हुए जल्द ही शेष बकाया जमा करने के लिए समय की मांग की। इस अवसर पर आबकारी निरीक्षक संजीव सिंह, संग्रह अमीन प्रेम राज सिंह राणा, सूरज मिश्रा व क्षेत्रीय लेखपाल राजेन्द्र व चौकी इंचार्ज हरिहरगंज विजय कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon