Surprise Me!

रेलवे पुलिस ने दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया

2020-12-15 3 Dailymotion

<p>कानपुर राजकीय रेलवे पुलिस ने आज दो शातिर चोरो को पकड़ कर पिछली कई चोरिया खोलने का दावा किया है। यह दोनों बहुत पुराने चोर है जो आउटर पर खड़ी हो जाने वाली गाड़ियों में चढ़कर सामान चोरी कर लेते थे और मौका पड़ने पर छीन भी लेते थे। यह जानकारी पत्रकारों से वार्ता करते हुए जी आर पी क्षेत्राधिकारी कमरुल हसन खां ने दी। उन्होंने बताया कि कैलाश चौहान जेल से छूटकर आया था। आते ही फिर ट्रेनों में चोरी की वारदात करने लगा। क्षेत्राधिकारी खान ने बताया कि इनके पास से 20000 हजार रुपया, ज्वेलरी का सामान व साथ में 300 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। इन चोरो पर गैंगस्टर कार्यवाही की जाएगी। अपराधी कैलाश चौहान पर पहले से 36 आपराधिक मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज है।</p>

Buy Now on CodeCanyon