ये है खरमास की अद्भुत कहानी, इस माह नहीं होते शुभ कार्य<br />#LucknowNews #whatis Kharmas #Kharmas2020 #Makarsankaranti #SuryaDev #Kharmasstory<br />लखनऊ. खरमास 16 दिसंबर 2020 से शुरू हो जाएगा। फिर शादी, मुंडन, गृह प्रवेश आदि सभी शुभ कार्य बंद हो जाएंगे। सूर्य के मकर राशि में जाने के बाद करीब 28 दिन तक हिन्दू धर्म मनाने वाले लोगों के घरों में शुभ कार्य पूरी तरह से बंद हो जाएंगे। 14 जनवरी 2021 को मकर संक्रांति के दिन होगा खरमास समाप्त हो जाएगा। खरमास को लेकर लोगों के मन यह सवाल आता है कि आखिर खरमास है क्या। गौर करें तो खर का अर्थ है कर्कश, गधा, क्रूर या दुष्ट। सीधे-सीधे कहें, तो यह अप्रिय महीना। इस माह में महत्वपूर्ण ऊर्जा स्रोत सूर्य निस्तेज और क्षीणप्राय हो जाता है।