Surprise Me!

ओपन जिम का डीएम, एसपी और सीडीओ ने किया शुभारंभ

2020-12-15 13 Dailymotion

<p>लखीमपुर खीरी। जिले में अब ओपन जिम से ग्रामीणों और उनके बच्चों की सेहत सुधरेगी। मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार ने मितौली ब्लॉक कार्यालय में ओपन जिम स्थापित कराया है। मंगलवार को तहसील दिवस के बाद डीएम, एसपी और सीडीओ ने मिलकर जिम का शुभारंभ किया। डीएम ने कहा कि इस जिम से बच्चों के शारीरिक विकास के साथ ही और ग्रामीणों की भी सेहत सुधरेगी। मुख्य विकास अधिकारी अरविंद सिंह ने कहा कि युवाओं को गांव में ही व्यायाम करने का प्लेटफार्म मिला है। इससे स्वच्छ वातावरण में उनकी सेहत और चुस्त दुरूस्त होगी। ग्रामीण क्षेत्र में भी शहर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। एसडीएम दिग्विजय सिंह, सीओ शीतांशु कुमार, बीडीओ सीडी पांडे भी मौजूद रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon