Surprise Me!

डिप्टी कमांडेंट शहीद विकास सिंघल को नम आंखों से दी गयी अंतिम विदाई

2020-12-15 1 Dailymotion

डिप्टी कमांडेंट शहीद विकास सिंघल को नम आंखों से दी गयी अंतिम विदाई<br />#Indian army #Army #Force #Sahid Vikash singhal #Antim vidai <br /> छत्तीसगढ़ के सुक्रमा में नक्सलियों द्वारा बिछाई गई आई डी ब्लास्ट में शहीद हुए मुजफ्फरनगर निवासी के गांव पचेन्डा कलां डिप्टी कमांडेंट शहीद विकास सिंघल का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव लाया गया जिसे नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई इस दौरान जिला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर विधायक व मंत्री के साथ साथ हजारों ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे शहीद डिप्टी कमांडेंट विकास सिंघल का पार्थिव शरीर छत्तीसगढ़ से हेलीकॉप्टर द्वारा दिल्ली पहुंचने के बाद दिल्ली देहरादून मार्ग द्वारा मुजफ्फरनगर स्थित शहीद के पैतृक घर थाना नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव पचेंडा पहुंचा शहीद के पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद पूरे क्षेत्र में विकास सिंगल अमर रहे और जब तक सूरज चांद रहेगा विकास तेरा नाम रहेगा का लारा चारों और सुनाई दे रहा था जनपद के इस लाल को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ और जनप्रतिनिधि के अलावा जिला प्रशासन मौजूद रहा । राजकीय सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई।

Buy Now on CodeCanyon