पत्नी ने पति का काटा गला, यह है पूरा मामला<br />#patni ne kata #Pati ka gala #yah hai mamla <br />भदोही। भदोही जिले में एक महिला ने अपने पति की गला रेत कर इसलिए हत्या कर दिया कि पति का छोटी बहू से अवैध सम्बन्ध था। पति की हत्या के लिए पत्नी ने बड़ी बहू का साथ लिया और दोनो ने चारा काटने वाली धारदार हथियार से उसकी निर्मम तरीके से गला रेत दिया। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए मृतक के पत्नी और उसकी बड़ी बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला दो दिन पहले जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र कब इनारगांव का है जहां घर मे अधेड़ व्यक्ति गुलाब यादव का गला कटा हुआ खून से लतपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।