सड़क निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध<br />#Sadak nirman ka #Gramino ne kiya #virodh <br />हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में मुहल्ले के लोगों ने ठेकेदार पर धांधली करने का गंभीर आरोप लगाते हुए सड़क के कार्य रोक में रोक लगाने के साथ जाँच कराए जाने की मांग की है दरअसल सुमेरपुर नगर पंचायत के वार्ड नं 4 धर्मेश्वर बाबा में ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में इटर लॉकिंग का कार्य कराया जा रहा है जिसमें मानकों की अनदेखी कर कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता सही न होने से आक्रोशित वार्ड वासियों ने धांधली का आरोप लगाते हुए कार्य को रुकवा दिया है और शिकायती पत्र लिखकर अधिशासी अधिकारी को सौंपा है वार्ड के लोगों का आरोप है कि सड़क पर मिट्टी के ऊपर केवल गिट्टी और मौरंग डालकर इटर लॉकिंग की जा रही है और तत्काल की निर्माण नालियां भी टूट गई है वही ठेकेदार के द्वारा फिर से लीपापोती की जा रही है।