Surprise Me!

टीचर चाहते हैं ट्रांसफर तो 21 दिसम्बर तक करें आवेदन

2020-12-16 14 Dailymotion

टीचर चाहते हैं ट्रांसफर तो 21 दिसम्बर तक करें आवेदन<br />#Teacher #Basicsiksha #Basicteachers #transfer #Onlinaplly #Teachers #Cmyogi<br />बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक अगर ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो उनके लिए सुनहरा मौका है। क्योंकि परिषदीय विद्यालयों के तकरीबन 54 हजार से सहायक अध्यापकों की अंतर्जनपदीय तबादले की सूची 30 दिसंबर को जारी होने वाली है। तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन और रजिस्ट्रेशन 18 से 21 दिसंबर तक जमा किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने तबादलों के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के तहत नया कार्यक्रम जारी किया है। आपको बता दें कि अंतर्जनपदीय तबादलों के लिए 68 हजार से अधिक सहायक अध्यापकों ने आवेदन किया था। जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सितंबर के आखिरी हफ्ते में 54 हजार सहायक अध्यापकों के तबादले की मंजूरी दी थी।

Buy Now on CodeCanyon