Surprise Me!

अभिभावकों ने मनाया विजय दिवस

2020-12-16 8 Dailymotion

आज 17वें दिन भी जारी रहा अभिभावकों का धरना<br />शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे हैं अभिावक<br /><br />शहीद स्मारक की लगा रहे 11 हजार परिक्रमा<br />शहीदों की कुर्बानी को किया याद<br /><br />निजी स्कूलों की ओर से ली जा रही फीस सहित शिक्षा के क्षेत्र में सुधार किए जाने की 15 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा अभिभावकों का धरना आज बुधवार को 17वें दिन भी जारी रहा। आज संयुक्त अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावकों ने सुबह से ही शहीद स्मारक पर जुटना शुरू कर दिया और विजय दिवस पर शहीदों की कुर्बानी को याद किया। अभिभावकों ने प्रज्वलित मशाल के साथ शहीद स्मारक की 11000 परिक्रमा लगाने की शुरुआत की। सुबह तकरीबन 8 बजे से पहले उन्होंने शहीदों की स्मृति में शहीद स्माकर पर उन्हें पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी इसके बाद परिक्रमा की शुरुआत की। संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन का कहना था कि आज दिन भर शहीद स्मारक की परिक्रमा कर अभिभावक शहीदों को तो नमन करेंगे ही साथ ही अपने संघर्ष की लड़ाई को भी आगे बढ़ाएंगे।

Buy Now on CodeCanyon