Surprise Me!

Farmer Protest: यूपी-दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर खाप पंचायत, 150 गांव से पहुंचेंगे नेता

2020-12-17 7 Dailymotion

22 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन में आज एक नया मोड़ आ सकता है. किसान नेताओं ने गाजीपुर बॉर्डर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खापों की महापंचायत बुलाई है. तकरीबन डेढ़ सौ गांव से यहां पर अलग-अलग खाप के नेता पहुंचने वाले हैं. तीन हफ्ते से ज्यादा किसान आंदोलन चल रहा है और यहां पर गांव से पहुंचकर लोग इस आंदोलन को अपना समर्थन देंगे.पश्चिमी उत्तर प्रदेश जाटों का गढ़ माना जाता है और यहां पर सैकड़ों गांव ऐसे हैं जहां पर खाप पंचायत चलती है. इस महापंचायत में बालियान खाप के 84 गांव, देश खाप के 84, गठवाला खाप के गठवाला खाप के 52 गांव, बत्तीसा खाप के 32 गांव, अहलावत खाप के 11 गांव और चौगामा खाप के 4 गांव के नेता शामिल होंगे. <br />#Farmersprotest2020 #Khappanchayat #Nareshtiket 

Buy Now on CodeCanyon