Surprise Me!

यूपीए सरकार ने कभी नहीं कहा कि कृषि बिल को जबर्दस्‍ती पास कराएंगे: चरण सिंह सापरा

2020-12-18 6 Dailymotion

किसान-केंद्र का संवाद, तो कहां रुकी बात? किसानों के लिए किसने बिछाया भ्रम का जाल? क्या कृषि कानून से किसान का होगा बेड़ापार? इन सवालों पर कांग्रेस के प्रवक्‍ता चरण सिंह सापरा ने कहा, यूपीए सरकार ने कभी नहीं कहा कि इस बिल को जबर्दस्‍ती पास कराएंगे. राज्यसभा में इस बिल के खिलाफ सभी विपक्ष ने प्रदर्शन किया है. किसान ये देख रहा है कि ये जबरदस्ती कानून लाया गया है. किसान का सरकार पर से भरोसा उठ गया है. सरकार की किसानों से क्या दुश्मनी है, सरकार MSP क्यों नहीं दे रही है.#ReformsForFarmers #DeshKiBahas

Buy Now on CodeCanyon